Today Breaking News

गाजीपुर: मनोज सिन्हा की पहल, बिरनो ब्लाक मुख्यालय में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कंप्यूटर प्रशिक्षण लेने के बिरनो क्षेत्र के इच्छुक युवकों के लिए खुशखबरी। संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर बिरनो ब्लाक मुख्यालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित हुआ है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस केंद्र का संचालन रिलायंस सीएसआर के तहत करेगा। श्री पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षुओं का चयन का काम शुरू है। केंद्र में प्रशिक्षण के  दो माड्यूल होंगे। पहले में सामान्य
कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण होगा। उसके लिए प्रशिक्षु की न्यूनतम शैक्षणिक दसवीं पास होना अनिवार्य है जबकि दूसरे माड्यूल में कंप्यूटरीकृत एकाउंटिंग (लेखा) एवं टैली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस माड्यूल में प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास जरूरी होगा। अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ ब्लाक मुख्यालय में 27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
'