Today Breaking News

गाजीपुर: जमानियां विधायक ने किया करोड़ो की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राज्य सड़क निधि योजनान्तर्गत 2018-19 नरियाव से पचोखर हायर सेकेन्ड्री स्कूल तक सम्पर्क मार्ग जिसकी लम्बाई 3.50 किमी व लागत 173.50 लाख रूपये, गगरन से अवकल होते हुये नहर की पटरी तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण जिसकी लम्बाई 3.9 किमी व लागत 199.04 लाख रूपये तथा दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत 2018-19 मतसा शैदाबाद से तियरा (टिसौरी) सम्पर्क मार्ग का निर्माण जिसकी लागत 148.51 लाख रू के सड़कों के निर्माण का शिलान्यास जगजीवन राम इंटर कालेज नगसर मे क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने मंगलवार की देर शाम शिलापट्ट का फीटा काटकर जनता को समर्पित की। 

उन्होने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि जमानियाँ विधानसभा की अधिकांश सड़कों का स्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है, कोई भी सड़कें बनने से वंचित नही रहेगा ,सभी मार्गो का निर्माण होगा। सड़कों की जो दुर्दशा है जिसके कारण जमानियाँ पिछड़ा हुआ है सभी सड़कें बनवाना व क्षेत्र को विकास की ओर अग्रशित करना मेरी प्राथमिकता है। जनता के विश्वास पर खरा उतरूगी। “एक एक इंच सड़कों का निर्माण होगा इसके लिये मै संकल्पित हूं और आप सभी से वादा करती हूँ।” सड़कों जो बदहाल स्थिति व दुर्दशा थी इसके लिये मै माननीय मुख्यमंत्री जी से मिली मै उन्हें अपने क्षेत्र के पिछड़ेपन से अवगत करायी। 

माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश पर परिवहन आयुक्त ,डीएम क्षेत्र की सड़कों का दौरा कर निरीक्षण किये और कहे कि कल्पना से भी 100 गुना बदहाल और क्षतिग्रस्त सड़कें है। परिवहन आयुक्त बोले जमानियाँ विधानसभा की आप जितना स्टीमेट सड़कों का देगी सारा पारित होगा और सभी सड़को का निर्माण होगा। वोट की राजनीति के लिये नहीं भारतीय जनता पार्टी विकास के लिये राजनीति कर रही है,केन्द्र व राज्य की जो भी योजनाएं है गरीबों वंचित व पिछड़े समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिये है ,हम सभी योजनाओं की जानकारी जनचौपाल के द्वारा जनता के बीच जाकर सीधे संवाद के द्वारा बता रहे। 

बिजली सुधार का कार्य भी किया जा रहा है।बिजली की उत्पादन बढ़ाये बिना आज क्षेत्र को 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है सभी जर्जर तार पोल बदला व नये पोल लगाए जा रहे है । उक्त मौके पर रमाकांत सिंह, सुनील कुमार सिंह, इतावरी राजभर, अनिल कुमार राय (बच्चन), पंकज राय, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, श्रवि कुमार गुप्ता, विरेन्द्र तिवारी, सकील खाँ, राजकुमार गुप्ता, शिवानंद पाण्डेय, मुनेश्वर सिंह, विनोद गुप्ता, अवधेश सिंह, विजय जायसवाल, मदन प्रजापति आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलिराम राय व संचालन प्रेम सागर राजभर ने किया।
'