Today Breaking News

गाजीपुर: अन्नदाता को सूखी व समृद्धशाली बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं पीएम मोदी और सीएम योगी- चंचल सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर किसानो कि दशा व दिशा कैसे बदले, अन्नदाता कैसे सूखी व समृद्धशाली बने इसके प्रति केन्द्र व प्रदेश मे स्थापित भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने मिलकर सार्थक प्रयास कर रही है। बिजली, खाद, पानी और कृषि की मूलभूत आवश्यकताओं को सरकार ने सुगम व सहज कर दिया है। उक्त बातें आज सैदपुर नगर में स्थित कौशिक उपवन मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय किसान कल्याण सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कही। उन्होंने कहा कि कृषि उपज के सापेक्ष देश की किसी पहली सरकार ने उपज का समर्थन मूल्य घोषित करने का बिना दबाव साहस किया है। कृषि आय को दोगुना करने के उद्देश्य पर नरेन्द्र मोदी सरकार ने कार्य किया है। 

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र मे किये गये वादे को दावा के साथ कैबिनेट के पहली बैठक मे 36000 करोड़ रुपये किसानों के ऋण को बिना भेदभाव के माफ करने का निर्णय किया और माफ किया। आज किसानों को पर्याप्त बिजली मिल रही है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्लास्टिक के उपयोग से बचे तथा इसके प्रति लोगों को जागरूक करें। भारतीय युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार देश के अन्नदाता किसानों और पार्टी के जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी चर्चा परिचर्चा हो इसके लिए किसान कल्याण सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है। 

हमारे किसान भाइयों को क्या समस्या है, और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को क्या लाभ मिल रहे है। कार्यक्रम को देवव्रत चौबे, सर्वदेव राय, रघूवंश सिंह, आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के मध्य में उपस्थित किसान महेंद्र, विजय आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर रामकृपाल पांडेय, उषा सिंह, नीलम सिंह, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि पप्पू सिंह, आलोक तिवारी पंकज, दूर्गेश दुबे, कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत सिंह, बृजेश जायसवाल, मिठाईलाल विश्वकर्मा, प्रदीप पाठक, शशिकान्त शर्मा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश पाठक व संचालन राधेश्याम मोदनवाल ने किया।

'