Today Breaking News

गाजीपुर: महाव्रत छठ पूजा के लिए तैयारियां जोरो पर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सूर्य उपासना का चार दिवसीय कठिन पर्व छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। सोमवार को खरना यानी शुरूआत हो जाएगी। 13 नवंबर यानी मंगलवार की शाम अस्ताचलगामी और 14 नंवबर यानी बुधवार को उदयाचल भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा। उधर, जिला प्रशासन के निर्देश पर घाटों की साफ-सफाई जारी रही। श्रद्धालु पूजा के लिए घाटों पर वेदी बनाकर स्थान सुरक्षित करने में जुट थे। शहर के गंगा घाट गोराबाजार बड़ा महादेवा, सिकंदरपुर घाट, नवापुरा घाट, ददरीघाट, गोलाघाट, चीतनाथ घाट, अंजयी घाट पर साफ-सफाई कर पूजा के लिए वेदी बनाई जा रही है। ग्रामीण अंचलो में जमानियां, भदौरा, दिलदारनगर, रेवतीपुर, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, बाराचंवर, मरदह, बिरनो, दुल्ललहपुर, जखनियां, सादात, सैदपुर, खानपुर, नंदगंज, चोचकपुर, धरम्मरपुर, मैनपुर में भी छठ पूजा की तैयारी जोरो पर है।

'