Today Breaking News

गाजीपुर: टेरी पीजी कालेज के छात्र निशांत श्रीवास्तव ने जिले का नाम किया रौशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तकनीकी शिक्षा शोध संस्थान पीजी कालेज गोराबाजार के होनहार छात्र निशांत श्रीवास्तव ने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रौशन किया है। निशांत श्रीवास्तव बीसीए की परीक्षा में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी को टाप किया है। निशांत श्रीवास्तव को पिछले दिनों राज्यपाल राम नाईक ने जौनपुर आयोजित दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल व प्रमाण देकर सम्मानित किया। निशांत श्रीवास्त‍व के पिता नीरज श्रीवास्तव सुखबिर एग्रो एनर्जी लिमिटेड गाजीपुर में एकाउंटेड के पद पर कार्यरत हैं। माता संध्याि श्रीवास्तव गृहणी हैं। इनकी दो बहनें भी हैं। निशांत श्रीवास्तव ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि गुरुजन, माता-पिजा व चाचा अम्बुज श्रीवास्तव को जाता है। पीजी कालेज के सचिव/प्रबंधक अपर महाधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद अजीत कुमार सिंह ने होनहार छात्र को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। वर्तमान में निशांत श्रीवास्तव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमसीए कर रहे हैं।

'