Today Breaking News

गाजीपुर: आवारा पशुओं को लेकर भाकपा 6 फरवरी को डीएम कार्यालय पर देगी धरना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारत की कम्‍यूनिष्‍ठ पार्टी के सदस्‍यों की बैठक बरबरहना स्थित कार्यालय पर गुरुवार को हुई। जिसमे आगामी 6 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन की तैयारियों पर विस्‍तृत चर्चा की गयी। बैठक को सम्‍बोधित करते हुए विजय बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद आवारा पशुओं का फसलों व खेतों पर आतंक बढ़ गया है। जबकि सरकार ने जनता से वादा किया था कि किसानों की आमदनी दुगना करेंगे तथा दस जनवरी 2019 तक एक भी आवारा पशु देखने को नही मिलेंगे। लेकिन जमीनी हकीकत उन वादों से परे है। आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाएं बहुत बढ़ गयी है। बैठक में आगामी 6 फरवरी को भाकपा की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर रामदरश, विरेंद्र, जाफर अब्‍बास आब्‍दी, राम मूर्ति राय, सीताराम यादव, राजेश गौतम, नसीरुद्दीन, भोला यादव, रामनगीना यादव उपस्थित थे। अध्‍यक्षता जाफर अब्‍बास आब्‍दी ने किया।

'