Today Breaking News

गाजीपुर: मनबढ़ो ने की शिक्षक की पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर दिलदारनगर क्रिकेट खेलने के दौरान निरहू का पूरा व मिर्चा गांव के युवकों के बीच बीते दिनों हुआ विवाद शनिवार को तूल पकड़ लिया। अपना गुस्सा निरहू के पूरा गांव के युवक मिर्चा गांव निवासी शिक्षक इमरान खां पर उतारे तो लोग भड़क गए। लाठी-डंडा से लैस होकर दूसरा पक्ष हमला बोलने की तैयारी कर रहा था कि पुलिस धमक गई। किसी तरह उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया गया। इस मामले में शिक्षक ने निरहू का पुरा गांव निवासी सात नामजद व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

पंद्रह दिन पूर्व मिर्चा गांव स्थित कोहिनूर मिनी स्टेडियम में निरहू का पूरा और मिर्चा गांव के बीच क्रिकेट मैच हुआ था। खेल के दौरान दोनों टीमों के बीच शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गांव के लोग आमने-सामने आ गए थे। हालांकि वहां पुलिस पहुंचकर मामला शांत करा दी। शनिवार की सुबह मिर्चा गांव के शिक्षक इमरान खा बाइक से अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने बारा जा रहे थे कि नहर पुलिया पर बैठे निरहू का पुरा गांव निवासी युवक मारपीट दिए। शिक्षक की पिटाई की जानकारी जब मिर्चा गांव के लोगों को हुई तो वे उग्र हो गए और लाठी-डंडा उठा लिए। ग्रामीणों को उग्र देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर एसडीएम रमेश मौर्य, सीओ कुलभूषण ओझा दिलदारनगर, सुहवल, नगसर, जमानियां समेत कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे और समझा बुझा कर शांत कराए।

'