Today Breaking News

गाजीपुर: मैनपुर पावर हाउस का रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने किया लोकार्पण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र मैनपुर का बुधवार को लोकार्पण किया। 521.500 लाख की लागत से निर्मित इस विद्युत उपकेंद्र से करंडा क्षेत्र के तमाम गांवों को तीन फीडरों के जरिए विद्युत आपूर्ति मुहैया कराई जाएगी। इस उपकेंद्र से मानिकपुर कोटे, बभनपुरा, तिवारीपुर, छित्तमपुर, बक्सा, मैनपुर, परमेठ, माहेपुर आदि गांवों को सप्लाई दी जाएगी।

इस मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार गांवों के विकास को लेकर तत्पर है। ग्रामीणों के जीवन स्तर में बेहतरी लाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि बेहद पिछड़े इलाकों में शुमार करंडा क्षेत्र में इस पावर हाउस के बनने से किसानों को सिचाई की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस मौके पर सदर विधायक डा.संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रभूनाथ चौहान भी मौजूद रहीं।

'