Today Breaking News

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सातवें एवं अन्तिम चरण के मतदान के लिए आज 75-गाजीपुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु प्रत्यशियों के नामांकन के अन्तिम दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट न्यायालय कमरा नं0 एक में 09 प्रत्याशियो द्वारा अपना नामांकन फार्म भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी के समक्ष प्रस्तुत किया। आज नामांकन के अन्तिम दिन अब तक कुल 21 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया चुका है। आज का प्रथम नामांकन फार्म निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार कन्नौजिया पुत्र सीता राम, उम्र 39 वर्ष, मुहल्ला-मोहन पुरवा, पोस्ट-पीर नगर, जिला गाजीपुर द्वारा 01 सेट में दिया। प्रत्याशी के प्रस्थापक के रूप में अर्चना,सरोज,विद्याशंकर, पार्वती,रजिया,तपेश्वरी, दुर्गा, सुमित्रा, सुभावती,जमुना मौजूद रहे। 

दूसरा नामांकन भारतीय जन नायक पार्टी से प्रत्याशी राजेश पुत्र लल्लन, 47 वर्ष ग्राम-गड़हीचक जहरूल्ला-1, पोस्ट व तहसील जमानियां जिला गाजीपुर ने एक सेट में नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया।  प्रत्याशी राजेश के प्रस्थापक के रूप में संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, धमर्देव, कृष्णा देवी,भागमती, भगवती, किशोरी लाल, अभिशेष, उदय प्रताप सिंह, संतोष मौजूद रहे। 

तीसरा नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी सुहेब अंसारी पुत्र सिबगतुल्लाह अंसारी, 28 वर्ष, जमालपुर-2 शेखटोला,यूसुफपुर मोहम्मदाबाद, जिला गाजीपुर ने 01 सेट नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। प्रत्याशी सुहेब अंसारी के प्रस्थापक के रूप में फहद कसीम, उमेश कन्नौजिया,विनोद कुमार कन्नौजिया,दिलशाद, रोजू,मो0समर,फिरोज खॉ,सलमान खां,मु0माजिद खॉ,शहंशाह खान रहे। 

चौथा नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी हृदय नारायन पुत्र स्व0 बासदेव, 56 वर्ष पता ग्राम-मोलनापुर उर्फ ताल गॉव पो0 व तहसील जखनियॉ गाजीपुर ने 01 सेट नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। प्रत्याशी के प्रस्थापक के रूप में लालसा, मुनेन्दर, रवि राजभर, मुन्ना,मिथिलेश राजभर, फूलमती, विकास, विमल,गुड़िया,घनश्याम मौजूद रहे। 

पांचवा नामांकन नेशनल एजुकेशन नन्दलाल पार्टी से नन्दलाल पुत्र स्व0 राम लच्छन, 51 वर्ष ग्राम-हेतिमपुर, लंगड़पुर पो0-महाराजगंज जिला गाजीपुर ने 01 सेट नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया।  

छठां नामांकन प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से राजेश पुत्र इन्द्रबहादुर, 36 वर्ष ग्राम-खरौना, पो0-रामपुर जनपद गाजीपुर ने 01 सेट में नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। प्रत्याशी के प्रस्थापक के रूप में श्रीकान्त बिन्द, चन्द्रबलि, दीपक कुमार बिन्द, लल्लन, शिवकुमार, चन्द्रमा ,मदनमुरारी राम, मुन्ना, ओमप्रकाश, शेरच न्द्र मौजूद रहे। 

सातवां नामांकन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से संतोष कुमार यादव पुत्र बाढ़ू, 38 वर्ष ग्राम-पोस्ट चौरा जिला गाजीपुर ने 01 सेट में नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। प्रत्याशी के प्रस्थापक के रूप में वीरेन्द्र, चन्द्रशेखर,मोनू, अम्बिका, अपरबल,अशोक, मिश्री,कमलदेव, नारद, पंकज मौजूद रहे। 

आठवां नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी लालचन्द्र सोनकर पुत्र स्व0राम नाथ सोनकर, 37 वर्ष मुहल्ला-बद्धुपुर उर्फ मालवीय नगर,सैदपुर बाजार, तहसील सैदपुर जिला गाजीपुर ने एक सेट में नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। प्रत्याशी के प्रस्थापक के रूप में राजाराम, विनोद, राजेन्द्र,धनुई, अशोक कुमार, संतराज, कमलेश,श्याम सुन्दर, अशोक कुमार सोनकर, मनीष कुमार मौजूद रहे। 

नौवां एवं अन्तिम नामांकन राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी से सोहित यादव पुत्र रूखानी यादव, उम्र 34 वर्ष, ग्राम-सौरा पोस्ट-कन्धरापुर जिला आजमगढ़-276135 ने एक सेट में नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया। प्रत्याशी के प्रस्थापक के रूप में अफरोज अहमद, मनोज, पुष्पा, लल्लू, सीमा,मुख्तार,सुनील,अशोक,प्रिया,विजय प्रकाश रहे।
'