Today Breaking News

गाजीपुर: अतुल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, कुर्की की तैयारी में पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाराणसी घोसी से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी अतुल राय को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है ।  दुष्कर्म के मामले में फरार घोषित घोसी के सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय ने हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक से गुहार लगायी लेकिन कहीं से राहत नहीं मिली। दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा तो कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) आशुतोष तिवारी की अदालत में अतुल राय की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया है। अतुल राय की तरफ से अनुज यादव ने अदालत में इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया है। अदालत ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए 28 मई को लंका थाने से रिपोर्ट तलब की है। वहीं पुलिस अतुल राय की कुर्की की तैयारी में है। उससे  बचने के लिए अतुल समर्पण करना चाह रहा है।

जिस युवती की तहरीर पर लंका पुलिस दुष्कर्म-धोखाधड़ी समेत संगीन धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर अतुल राय को गिरफ्तार करने के लिए तलाश की जा रही उसके खिलाफ भी इसी कोर्ट ने मुकदमा कायम करने का आदेश दिया है। अतुल राय की तरफ से कोर्ट में दलील दी गयी है कि उनके खिलाफ लंका थाने में फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया है। अतुल राय अदालत में समर्पण करने के फिराक में है। जिसके लिए उसके वकील के द्वारा थाने से केस की पत्रावली मंगाने के लिए अर्जी दी गई है।अब यह तय हो गया है कि अतुल को चुनाव मैदान में लोगों के बीच नहीं पहुंचना है ।
'