गाजीपुर: ईवीएम को लेकर मतदान कर्मी पोलिंग बूथ की ओर रवाना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा 2019 के सातवें चरण के मतदान के लिए शनिवार को आरटीआई मैदान से सुबह से ही पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन व चुनाव स्टेशनरी लेकर रवाना होने लगी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर लोकसभा चुनाव के लिए 2949 पोलिंग पार्टियां बनायी गयी हैं इसके अलावा दस प्रतिशत मतदान क्रमिकों को रिजर्व में रखा गया है। जनपद को 25 जो 253 सेक्टर में बाटा गया है। मतदान में 12988 मतदान कर्मियों को लगाया गया है, इसमे दस प्रतिशत मतदान कर्मी रिजर्व में रखे गये हैं। मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 5 हजार सिपाही, सात हजार होमगार्ड, 35 कंपनी अर्ध सैनिक बल, 300 दारोगा की नियुक्ति की गयी है।
