Today Breaking News

गाजीपुर: करोड़ों की लागत से बना स्वास्थ्य केंद्र बेकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देवकली स्थानीय ब्लाक मुख्यालय परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से बनकर नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार है। अब तक इसे स्वास्थ्य विभाग को स्थानांतरित नहीं किया गया। इसके चलते उसका उद्घाटन नहीं हो पा रहा है। भाजपा शासनकाल में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रामबाबू के प्रयास से निर्माण कार्य शुरू हुआ था। वर्ष 2014 तक इसे चालू करना था। इस बीच कई ठेकेदार बदले गए। बसपा शासन काल में एनएचआरएम घोटाले की भेंट चढ़ने से सारी धनराशि का बंदरबांट हो गया। इसके चलते अब तक कार्य अधूरा है। इस बीच कई सरकारें आईं और गईं। जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। आधुनिक सुविधाओं से युक्त 30 बेड का अस्पताल बनना था। लंबे अंतराल के बावजूद अब तक इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे स्वास्थ्य सेवा चालू हो सके।
'