गाजीपुर: माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूक की गईं छात्राएं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर क्षेत्र के बड़नपुर स्थित मां दुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल बड़नपुर में ‘विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर हिन्दुस्तान स्काउट गाइड की ओर से ‘माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें महावारी के दौरान स्वच्छता से जुडे़ मुद्दों पर जागरूकता उत्पन्न करने का उद्देश्य था। आज के समय में भी इनके साथ सामाजिक कलंक और अज्ञानता जुड़ी हैं। इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप्पी तोड़ना और इनकी ओर समाज का ध्यान आकर्षित करना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था।
हिन्दुस्तान स्काउट गाइड की गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं और छात्राओं के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मासिक धर्म के बारे में बताई जाने वाली सबसे अच्छी जगह स्कूल है। जहां इस विषय को यौन शिक्षा एवं स्वच्छता से जोड़कर चर्चा की जा सकती है, इसके लिए जागरूक व उत्साही शिक्षकों की जरूरत है जो विद्यार्थियों को मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी दे सकें। प्रियंका सिंह ने कहा कि पहले घर में बच्चियों की मां ही इस बारे में अपनी सोच बदलें और इसके बारे में अपनी बेटियों को ठीक से बताएं, ताकि उनकी बेटी को किसी के सामने शर्मिंदा ना होना पड़े। और वह हर बात से जागरूक रहें क्योंकि मासिक धर्म कोई अपराध नहीं है, बल्कि प्रकृति की ओर से दिया गया महिलाओं के लिए एक तोहफा है। कार्यशाला के अंत में जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव, विद्यालय के संस्थापक रामजी यादव, प्रधानाचार्य शंभू सिंह यादव, सुशील गुप्ता, रामदुलार कुशवाहा, राजकुमार, अंजली चौहान, अमित यादव, अजय गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किया।