Today Breaking News

गाजीपुर: सपा मुखिया अखिलेश यादव चार को गोशंदेपुर आएंगे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पिता मुलायम सिंह यादव की तरह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जुड़े जनप्रतिनिधियों के सुख-दुख में शामिल होने का मौका भरसक नहीं छोड़ते हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव का चार जून को गाजीपुर आने का कार्यक्रम बना है। वह करंडा क्षेत्र के गांव सलारपुर (गोशंदेपुर) पहुंचेंगे। जहां अपनी पार्टी के जिला पंचायत सदस्‍य दिवंगत विजय यादव पप्‍पू के परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना जताएंगे। पार्टी के जिलाध्‍यक्ष डॉ. नन्‍हकू यादव ने बताया कि राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष तीन जून को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में आएंगे और वहां रात्रि प्रवास के बाद हेलीकॉप्‍टर से सुबह 11 बजे गोशंदेपुर में उतरेंगे। करीब एक घंटे के प्रवास के बाद वह हेलीकॉप्‍टर से लखनऊ के लिए उड़ जाएंगे।

मालूम हो कि पार्टी के जिला पंचायत सदस्‍य विजय यादव पप्‍पू की 24 मई की रा‍त बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के ठीक एक दिन बाद पार्टी के जिला पंचायत सदस्‍य की हत्‍या से सपा के लोग गुस्‍से में आ गए थे। 25 मई की सुबह विजय यादव पप्‍पू के शव के साथ घंटों धरना दिए थे। धरना की अगुवाई सपा-बसपा गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी तथा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने की थी। तब पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिया था कि 48 घंटे के अंदर हत्‍यारों को सामने लाया जाएगा, लेकिन अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई कामयाबी नहीं मिली है। सीओ सिटी तेजवीर सिंह के भी मुताबिक जिला पंचायत सदस्‍य की हत्‍या के मामले में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। घटना की जानकारी होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने फोन के जरिये विजय यादव के भाई अमरनाथ यादव से बात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी।

इसी बीच बुधवार को पार्टी के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह स्‍व. विजय यादव पप्‍पू के घर पहुंचकर परिवारीजनों का ढांढ़स बंधाए। उन्‍होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी उनके साथ है। उनका कहना था कि भाजपा के राज में कानून व्‍यवस्‍था पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो चुकी है। भाजपा सरकार विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबाने में लगी है। विजय यादव पप्‍पू की हत्‍या भी इसी की एक कड़ी है, लेकिन भाजपा सरकार मुगालते में न रहे कि वह बेजा कार्रवाई कर सपाजनों की आवाज दबा देगी। पूर्व सांसद के साथ भीम सिंह, राजेश यादव बागी, शानू प्रधान, जुल्फिकार प्रधान आदि थे।
 
 '