Today Breaking News

गाजीपुर: मोदी संग योगी की युगलबंदी का मिला नतीजा: अरूण सिंह

जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरूण सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरूण सिंह भी प्रदेश में भाजपा के शानदार प्रदर्शन से गदगद हैं और वह इसका श्रेय जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हैं, वहीं इस चुनावी परिणाम में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की भूमिका को भी अहम मानते हैं। उनके बेहद करीबी ज्ञानेंद्र सिंह बब्‍लू ने कहा कि अरूण सिंह का कहना है कि सपा-बसपा गठबंधन का जातीय समीकरण पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो चुका है। इसके पीछे जहां मोदी की सबके साथ-सबके विकास की बात पर लोगों को पक्‍का भरोसा जगा वहीं प्रदेश में योगी सरकार की कानून-व्‍यवस्‍था में अपेक्षित सुधार और समग्र विकास की उपलब्धियां भी प्रमुख कारण बनीं।

अरूण सिंह ने कहा कि चुनावी इतिहास गवाह है कि केंद्र में अपनी सरकार की बेहतर कार्यप्रणाली के बावजूद अपनी प्रदेश की सरकार के खिलाफ जनमानस का खामियाजा पार्टियों को भुगतना पड़ा है। उन्‍होंने कहा कि यह योगी के वश की ही बात थी कि गोरखपुर, कैराना और फूलपुर संसदीय सीट पर भाजपा की शानदार जीत दर्ज हुई। याद करें कि इन्‍हीं संसदीय सीटों के लिए हुए उपचुनावों में भाजपा की हार के साथ ही सपा-बसपा गठबंधन की नींव पड़ी थी। अरूण सिंह ने कहा कि आम संसदीय चुनाव के अभियान में सपा-बसपा गठबंधन ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निजी हमला बोलकर अपनी खुद की हार तय कर दी थी। चुनाव के परिणाम ने यह भी बता दिया है कि 2022 का विधानसभा चुनाव भी भाजपा के नाम रहेगा।

ज्ञानेंद्र सिंह बब्‍लू ने बताया कि अरूण सिंह के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज बढ़ा है। अरूण सिंह ने कहा कि संसदीय चुनाव अभियान में सपा-बसपा गठबंधन अपने जातीय समीकरण को लेकर गैरजातियों के खिलाफ आग उगलता रहा, लेकिन श्री मोदी ने उनके जातीय समीकरण को गरीबों की जाति की अपने मुद्दे से उनकी एकदम से हवा निकाल दी। मालूम हो कि अरूण सिंह एक हत्‍या के मामले में इन दिनों नैनी केंद्रीय जेल में निरूद्ध हैं।
 
 '