गाजीपुर: कोचिंग से घर लौट रहे किशोर की गोली मारकर हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल कोचिंग से घर लौट रहे किशोर आदर्श राय प्रिंस (17) की गोली लगने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर शाम करीब पौने छह बजे की बताई गई है। प्रिंस क्षेत्र के तरांव गांव के सीताराम राय का इकलौता पुत्र था। घटना के वक्त वह मिर्जाबाद स्थित कोचिंग सेंटर से बाइक से घर लौट रहा था। उसी बीच वीरपुर मोड़ के पास उसे गोली लगी। गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। गोली उसके पेट में लगी थी और आरपार हो गई थी। फिलहाल पुलिस यह बताने की स्थिति में नहीं है कि प्रिंस को किसने और क्यों गोली मारी। पता चला है कि घटना के वक्त प्रिंस के साथ उसका एक साथी भी था। पुलिस उससे घटना के बाबत पूछताछ कर रही है।