गाजीपुर: मुहम्मदाबाद का ‘जुल्मी’ दारोगा सस्पेंड, पुलिस लाइन से अटैच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस कप्तान डॉ. अरबिंद चतुर्वेदी ने मुहम्मदाबाद कोतवाली के एसआई अमित सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई मुहम्मदाबाद के अग्रवाल टोली के रहने वाले लालसन शर्मा की अकारण बर्बर पिटाई के आरोप में हुई है। मामला बीते 25 मई की रात का है। पुलिस कप्तान के मुताबिक अग्रवाल टोली के दो पक्षों में लेनदेन के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस मामले में लेनदार पक्ष ने अपने एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना मुहम्मदाबाद कोतवाली को दी।
एसआई अमित सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को कोतवाली लाए। पूछताछ में अपहरण की सूचना झूठी निकली। आरोप है कि उसी बीच एसआई अमित सिंह ने लेनदार पक्ष के लालसन शर्मा की बर्बर पिटाई कर दी। मामला सरकारी पार्टी भाजपा के नेताओं के संज्ञान में आया। वह पीडि़त लालसन को लेकर जिला मुख्यालय आकर पुलिस कप्तान से मिले।
कप्तान ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच सीओ मुहम्मदाबाद को सौंपी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कप्तान ने आरोपी एसआई अमित सिंह को सस्पेंड कर दिया। घटना के दिन एसएचओ मुहम्मदाबाद एके मिश्र किसी मुकदमे में साक्ष्य देने के लिए जिले से बाहर थे।