गाजीपुर: चोरी की चार ट्रैक्टर ट्राली व दो बाइक संग छह चोर गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर क्राइम ब्रांच व नंदगंज पुलिस ने संयुक्त रुप से मुठभेड़ में चोरी की चार ट्रैक्टर ट्राली व दो बाइक, दो तमंचा व 58 हजार नकद के साथ छह चोर दबोच लिया है। रविवार को पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गये चोरों में सैदपुर के तरांव गांव निवासी मृत्युंजय कुशवाहा, शहर कोतवाली क्षेत्र के भटौली निवासी संदीप यादव, नंदगंज थाना क्षेत्र के डिहिया गांव निवासी पिंटू यादव, खानपुर थाना क्षेत्र के मढि़या गांव निवासी देवेश कुमार विश्वकर्मा व सोनू यादव तथा करंडा थाना क्षेत्र के माहेपुर निवासी जितेंद्र यादव उर्फ मोनू है। एसपी ने बताया कि यह लोग जगह-जगह से ट्रैक्टर चुराकर 60 से 70 हजार में बेच देते थे। टीम में नंदगंज थाना प्रभारी कण्व कुमार मिश्रा, क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक बृजेश कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, सिपाही संजय कुमार पटेल, विकास श्रीवास्तव आदि लोग थे।