गाजीपुर: जिलाधिकारी के. बालाजी ने पिलाई 132 बच्चों को दो बूंद पोलियो की घुट्टी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के बिरनो विकास खंड के बघोल गांव में रविवार के दिन जिलाधिकारी के बाला जी द्वारा बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान का उद्घाटन किया गया। सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्लस पोलियो अभियान के तहत जिलाधिकारी के बाला जी ने रविवार के दिन बघोल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुँचकर 132 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। इस दौरान जिलाधिकारी के बाला जी ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि एक भी बच्चा पोलियो दवा पिये बिना नही छूटना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कुल 553643 बच्चों को पोलियो की घुट्टी पिलाई जाएगी।
इस अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए पहले दिन कुल 2009 बूथ बनाये गए है।वही जिन बच्चों के माता पिता किसी कारणवश बूथ तक नही आ पाते है तो उसके लिए दूसरे दिन से पांचवे दिन तक कुल 948 टीम घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएगी।जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार कोई बच्चा पोलियो की दवा पिये बिना छूटे ना इसके लिये बसस्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बच्चों को दवा पिलाने के लिए 80 सदस्यी टीमो का गठन किया गया है एवं दूर दराज टोलियों सहित मलिन बस्तियों के बच्चों को दवा पिलाने के लिए 65मोबाइल टीम गठित कर दिए गए है।
इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जी सी मौर्य, प्रतिरक्षण अधिकरी डॉ आर के सिन्हा, एसीएमओ डॉ के के वर्मा, डॉ डीपी सिन्हा, डॉ पंकज सुथार, डॉ मनोज, ग्राम प्रधान रीता देवी, सुमित्रा पाठक, राजकुमार रॉय, उमेश यादव, मनीष श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।