Today Breaking News

गाजीपुर: सड़क दुर्घटनों में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का करें पालन- के. बालाजी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।  बैठक  में जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, लोगों को यातायात नियमों व सुरक्षा के पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से बैठक की गयी है। बैठक में यातायात नियमों की जानकारी तथा सड़क दुर्घटना में घायलों का जीवन बचाने के लिए तत्काल किए जाने वाले उपायों के बारे में चर्चा की गयी।  उन्होने गत बैठक में लिये गये निर्णयों जो कि विभिन्न विभागो से सम्बन्धित है के अनुपालन की प्रगति समीक्षा की जानकारी ली। परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई समन्वित प्रवर्तन की कार्यवाही, प्रभावी प्रवर्तन के कार्यवाही के पूर्व मीडिया के विभिन्न माध्यमो से पहले प्रचार-प्रसार और तदुपरान्त की गई चेकिंग का प्रचार-प्रसार। 

उन्होने कहा कि इस प्रकार चेकिंग की योजना बनाया जाय जिससे चेकिंग का प्रभाव आमजनमानस पर अधिक से अधिक से अधिक पड़े। जो 18 वर्ष के कम आयु के बच्चे है उनपर पैनी नजर रखी जाय तथा उनके अभिभावको को बुलाकर उनके गतिविधियों के बारे में अवगत कराये। बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन संचालित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। निर्धारित मानक के हेलमेट का दो पहिया चालक एवं उनके पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा उपयोग न करने पर कार्यवाही की जाये तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर कार्यवाही की जाये। जनपद में 10 ब्लैक स्पाट चिन्हित है अधिकतर ब्लैक स्पाटस राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-29 पर है जिसका चौड़ीकरण प्रगति पर है उनका सुधार का कार्य किया जा रहा है। 

उन्होने निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में तुरन्त चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जाये जिससे गोल्डेन आवर  में घायलो को उचित उपचार मिल सके। हिट एण्ड रन दुर्घटना के सम्बन्ध  में सोलेशियम स्कीम 1989 के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता की समीक्षा के साथ-साथ तहसील/ब्लाकों पर साईनबोर्ड लगाकर प्रचार प्रसार किया जाये। लंका बस अड्डा एंव अन्धऊ चौराहा के पास बिजली के खम्भे हटाने तथा महाराजगंज की बाजार में सब्जी की दुकाने लगने पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है उसे हटाने का निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय अपने अपने स्कूलो के चालक एवं परिचालक का एक अपना यूनिफार्म बनवाये, जिससे उनका पहचान हो सके।
 
 '