गाजीपुर: मासूम भाई-बहन गड्ढे में डूबे, मामला करीमुद्दीनपुर क्षेत्र का
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करीमुद्दीनपुर थाने के करकटपुर गांव में मासूम भाई-बहन की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना रविवार की शाम की है। दोनों रघु(3) व अंशिका (डेढ़ साल) मूलतः उसी क्षेत्र के ढुहियां गांव के रहने नन्दजी राजभर की संतान थे। वह अपनी मां माया संग अपने नाना सुदेश्वर राजभर के घर करकटपुर आए थे। दोनों भाई-बहन घऱ के बाहर खेल रहे थे। उसके बाद वह लापता हो गए। उनकी तलाश शुरू हुई। अनहोनी की आशंका से कुछ लोग घर के पास पानी भरे गड्ढे में टटोले। तब दोनों मिले। उन्हें आनन-फानन में पास के ही निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया। स्थिति गंभीर देख दोनों को घरवाले सीएचसी मुहम्मदाबाद ले गए। जहां भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद उनके पिता के घरवाले दोनों लाश अपने घर ढुहियां ले गए। बाद में सूचना मिलने पर एसओ करीमुद्दीनपुर तथा सीओ मुहम्मदाबाद चंद्रपाल शर्मा ढुहियां पहुंचे। घटनाक्रम की जानकारी लिए। माना जा रहा है कि दोनों बच्चे खेलते वक्त पानी भरे गड्ढे तक पहुंच गए होंगे और फिर वह पानी में उतरे हों। गड्ढेे के पानी में अपनी मासूम संतानों को डुुुबे देेख माया एकदम से अचेत हो गई थी।