Today Breaking News

गाजीपुर: बाहर से दवाएं लिखने पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं मातृ शिशु कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय एंव जिला महिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर वहा की वर्तमान स्थितियों का जायजा लिया। उन्होने दवा स्टोर, शव वाहन, इमजेंन्सी कक्ष, वार्ड, शौचालय, माइनर ओ0टी, एनआरसी कक्ष एवं वार्ड, जे0ई0 , ए0ई0 वार्ड, रसोईघर, भारतीय जन औषधी केन्द्र, 108/102 एबुलेन्स, सिटी स्केन कक्ष, आयुष्मान भारत योजना कक्ष, ओपीडी, फीवर हेल्थ डेस्क, ए0आर0टी0 कक्ष, तथा महिला चिकित्सालय में ओटी, वार्ड, मेटर्निटी वार्ड, डिलिवरी की जानकारी, सिक न्यूवार्न केयर युनिट, स्ट्रालाईजेशन कक्ष, औषघी भण्डार क्षय रोग कक्ष का निरीक्षण किया। 

इमजेंन्सी वार्ड मे स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा ततकाल उपलब्ध कराने  एंव गेट पर गार्ड की तैनाती का निर्देश दिया। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कार्य की अधिकता पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी रखने हेतु पत्राचार करने को कहा । उन्होने चिकित्सालय एंव शौचालय में साफ-सफाई का सख्त निर्देश दिया। इमजेंसी वार्ड में मरीजो से मिल कर उन्होने उनका हाल जाना और उन्हे साफ-सफाई  रखने को कहा। महिला चिकित्सालय में मरीजो के परिजनों  के ठहरने के स्थान पर पंखा लगाने का निर्देश दिये।  उन्होने प्रेस मीडिया  से मुखातिब होते हुए बताया कि उ0प्र0 में जब हमारी सरकार बनी तो उस समय 8000 चिकित्सको की कमी थी जिसे हमारी सरकार बनते ही 4000 चिकित्सको की भरपाई की गई। 

इसमें आयुष के चिकित्सको को भी लगाया गया। आज देश भर में चिकित्सको की कमी है। उ0प्र0 में प्रयास किया जा रहा है जिसमे हमारी सरकार द्वारा 13 मेडिकल कालेज का निर्माण किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में प्रदेश में स्पेसलिस्ट चिकित्सक मिलेगे। इसी के साथ चिकित्सको की कमी खत्म होगी। जिला चिकित्सालय में सर्वाधिक पर्चियों पर बाहर की दवाएॅ लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि इस तरह की शिकायत सिद्ध होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

उन्होने उपस्थित विधायक जमानियां सुनीता सिंह एंव विधायक मोहम्मदाबाद अलका राय एवं उपस्थित अधिकारियों से दो से चार दिन पर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते रहने को कहा। उन्होने बताया कि पिछले दो वर्षो में चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन, कार्यशील है तथा  डाईलिसिस सेन्टर खुलने जा रहा है तथा जिले मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है यह सब  सुधार के क्षेत्र में कार्य हुआ है।मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रिय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्य, सीएमएस, क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह नगर पलिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे
'