गाजीपुर: एक देश-एक चुनाव सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी सहमत नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एक देश-एक चुनाव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव से सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी इत्तेफाक नहीं रखते। बल्कि उनका कहना है कि प्रधानमंत्री एक देश-एक शिक्षा की बात करें और इस पर राजनीतिक दलों की सहमति बनाएं।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने एक देश-एक चुनाव पर सर्व सहमति के लिए बीते बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। उसमें आने के लिए कुल 40 राजनीतिक दलों के प्रमुखों को नेवता भेजा गया था, लेकिन कांग्रेस सहित 19 दलों के प्रमुखों ने बैठक में आने से मना कर दिया था। उनमें सपा और बसपा भी शामिल रही। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उस बैठक को लेकर कहा कि मोदी को अपने उन वादों पर फोकस करना चाहिए जो उन्होंने जनता से किया है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने एक देश-एक चुनाव पर सर्व सहमति के लिए बीते बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। उसमें आने के लिए कुल 40 राजनीतिक दलों के प्रमुखों को नेवता भेजा गया था, लेकिन कांग्रेस सहित 19 दलों के प्रमुखों ने बैठक में आने से मना कर दिया था। उनमें सपा और बसपा भी शामिल रही। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उस बैठक को लेकर कहा कि मोदी को अपने उन वादों पर फोकस करना चाहिए जो उन्होंने जनता से किया है।
रही बात एक देश-एक चुनाव की तो इस मुद्दे पर कई पार्टियां तैयार नहीं होंगी। उधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विट कर कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव कभी कोई समस्या नहीं हो सकता है और न चुनाव को कभी धन के व्यय-अपव्यय से तौलना ही उचित है। हकीकत यह है कि एक देश-एक चुनाव का मुद्दा गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती हिंसा जैसी ज्वलंत राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान बांटने का प्रयास व छलावा मात्र है।
इसी बीच सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित पोस्ट कर कहा है-मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चाहूंगा कि वह वन नेशन-वन एजुकेशन पर सभी विपक्षी पार्टियों के अध्यक्षों को आमंत्रित कर देश में एक शिक्षा प्रणाली लागू कराने पर जोर दें। ताकि गरीब व अमीर को एक समान शिक्षा मिल सके। याद रहे कि उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में श्री राजभर भाजपा के सहयोगी थे। उसी हैसियत से भाजपा की प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने थे लेकिन हालिया बीते लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर वह एकदम बगावत पर उतर आए।
इसी बीच सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित पोस्ट कर कहा है-मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चाहूंगा कि वह वन नेशन-वन एजुकेशन पर सभी विपक्षी पार्टियों के अध्यक्षों को आमंत्रित कर देश में एक शिक्षा प्रणाली लागू कराने पर जोर दें। ताकि गरीब व अमीर को एक समान शिक्षा मिल सके। याद रहे कि उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में श्री राजभर भाजपा के सहयोगी थे। उसी हैसियत से भाजपा की प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने थे लेकिन हालिया बीते लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर वह एकदम बगावत पर उतर आए।
कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ दिए और भाजपा के खिलाफ कई संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। उसके चलते भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा। जहां कई सीट पर भाजपा की जीत का अंतर घट गया वहीं कुछ जगह हार का अंतर बढ़ गया। श्री राजभर भाजपा और उसकी सरकार के खिलाफ बोलने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर के जहूराबाद से विधायक हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा से समझौते में गाजीपुर की जखनियां सीट भी उनकी पार्टी सुभासपा को मिली थी। वहां सुभासपा के ही त्रिवेणी राम विधायक हैं।