गाजीपुर: दिन-दहाड़े तमंचे के बल पर भाई-बहन को लूटे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात बाजार में यूबीआई की मुख्य शाखा से गुरुवार की दोपहर 50 हजार रुपये निकालकर अपनी बहन के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक को तमंचे के बल पर लूट लिया। यह दुस्साहसिक वारदात सरदरपुर गांव के पास हुई। पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी लिए और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
खजुरा गांव का युवक अमन कुमार अपनी बहन मीरा देवी के साथ बैंक पहुंचा और खाते से रुपये निकाल कर बाइक से घर के लिए चला। उसी बीच सादात-सैदपुर मार्ग स्थित सरदरपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाश ओवरटेक कर उन्हें जबरिया रोके। उसके बाद एक बदमाश उनकी बाइक की चाबी निकाल लिया और दूसरे ने तमंचा सटा कर भाई-बहन को आतंकित कर उनके पास के रुपये तथा मोबाइल फोन लूट कर वह सैदपुर की ओर चलते बने।
खजुरा गांव का युवक अमन कुमार अपनी बहन मीरा देवी के साथ बैंक पहुंचा और खाते से रुपये निकाल कर बाइक से घर के लिए चला। उसी बीच सादात-सैदपुर मार्ग स्थित सरदरपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाश ओवरटेक कर उन्हें जबरिया रोके। उसके बाद एक बदमाश उनकी बाइक की चाबी निकाल लिया और दूसरे ने तमंचा सटा कर भाई-बहन को आतंकित कर उनके पास के रुपये तथा मोबाइल फोन लूट कर वह सैदपुर की ओर चलते बने।
लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लुटेरों के संभावित रास्तों पर नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाशी, पूछताछ शुरू हुई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज से बैंक में और आस-पास मौजूद संदिग्धों को पहचानने की भी कोशिश हुई।