गाजीपुर: विद्युतकर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बड़ी बाग स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में शुक्रवार को विद्युत मजदूर पंचायत की ओर से संविदाकर्मियों के बकाया भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरु किया। चेतावनी दी कि मांगें पूरी होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। संगठन के अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि संविदाकर्मियों का विवरण पोर्टल पर पूर्ण रूप से अपलोड नहीं किया गया है औैर न ही कर्मचारियों का भुगतान किया जा रहा है।
कुछ ठेकेदारों पर एफआईआर व एनसीआर दर्ज करायी गई लेकिन अभी तक संविदाकर्मियों, कंप्यूटर आपरेटरों को छह माह से दो साल तक का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे उनके परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय व जिलामंत्री अरविद कुशवाहा ने संयुक्त बयान में कहा कि कुछ कर्मचारियों का समयबद्ध वेतनमान अभी तक नहीं लगा है जिसे अविलंब लगवाया जाय। साथ ही कर्मचारियों का जीपीएफ, सीपीएफ स्लिप अविलंब उपलब्ध करायी जाय।
कहा कि इसके अलावा प्रत्येक उपकेंद्र पर चार परिचालक की नियुक्ति करने के साथ ही जिन टीजी-2 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है उनसे केवल एक ही कार्य लिया जाय। इस मौके पर गुप्तेशवर राम, सुरेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, मनीष राय, आशीष सोनकर, सुधीर सिंह, अनमोल मिश्रा, शादाब खान, संदीप मौर्या, सिकंदर रजा आदि थे। अध्यक्षता गुप्तेश्वर राम ने किया।