Today Breaking News

गाजीपुर: सेना के जवान का हार्ट अटैक से निधन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा क्षेत्र के भतौरा गांव निवासी सेना में तैनात सैनिक रामप्रवेश राय (60) की 19 जून को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। मृतक का शव शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भतौरा लाया गया। गहमर स्थित नरवा गंगा घाट पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र धनंजय कुमार ने दी।

 मृतक सैनिक के छोटे भाई राजेश राय ने बताया कि रामप्रवेश राय (60) डिफेंस सिक्योरिटी कोर कन्नूर केरला में तैनात थे। 19 जून को उन्हें विभाग की ओर से सूचना मिली कि उनकी हृदयगति रुक गई है। सैनिक के अंतिम संस्कार के दौरान जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं रहा। 

ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सैनिक का शव गांव लेकर पहुंचे सेना के अधिकारियों ने ग्राम प्रधान भतौरा विजय यादव की उपस्थिति में सैनिक के परिवार के सदस्यों को 65 हजार रुपये का चेक दिया।
 
 '