Today Breaking News

गाजीपुर: यूसुफपुर स्टेशन पर गोदिया व हरिहरनाथ एक्सप्रेस का हो ठहराव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी होती है। इस स्टेशन से विभाग को करोड़ों रुपये वार्षिक आय होती है। इसके बावजूद यात्री सुविधाओं का अभाव है। कई बार लोगों ने तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का ध्यान आकृष्ट कराया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। केंद्र पर दोबारा सरकार बनने के बाद लोगों में उम्मीद जगी है। इस स्टेशन पर गोदिया व हरिहरनाथ एक्सप्रेस का ठहराव होना चाहिए।

गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग स्थित यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर बलिया से वाराणसी सिटी व छपरा से वाराणसी सिटी तक कुल चार जोड़ी सवारी गाड़ियों का ठहराव सुबह-शाम होता है। इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों में सुबह करीब 8.30 से 10 बजे के बीच में दिल्ली जाने वाली सछ्वावना एक्सप्रेस व छपरा से दुर्ग तक जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस का ठहराव होता है। उसके बाद पवन एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का ठहराव इस स्टेशन पर अप व डाउन में होता है। 

इन ट्रेनों के अलावा इस रेलमार्ग पर प्रतिदिन चलने वाली बरौनी गोदिया एक्सप्रेस, बरौनी अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस, बलिया दिल्ली भृगु एक्सप्रेस, गाजीपुर कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस, दरभंगा पुणे ज्ञान गंगा एक्सप्रेस, चेन्नई छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस, बरौनी बलसाड़ एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस का संचालन होता है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि स्टेशन से होकर गुजरने वाली गोदिया एक्सप्रेस व हरिहरनाथ एक्सप्रेस के यूसुफपुर स्टेशन पर ठहराव कर दिया जाए तो यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
'