Today Breaking News

गाजीपुर: सीआरपीएफ जवान को दी गई अंतिम सलामी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनियां क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल जितेंद्र पाठक (45) का अंतिम संस्कार रविवार को जौहरगंज घाट पर किया गया। एसडीएम एके मिश्रा, क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक, भुड़कुड़ा कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने अंतिम सलामी दी। लातेहार से आए सीआरपीएफ के जवानों के साथ वाराणसी स्थित 95 बटालियन के जवान भी रहे। 11वीं बटालियन के कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी ने शोक संदेश के साथ 50 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिए।

ड्यूटी के दौरान झारखंड के लातेहार में बीते शुक्रवार को सीना में दर्द होने से रांची स्थित रिम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वह झारखंड के लातेहार में तैनात थे। तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। बीते नौ जून को घर से ड्यूटी पर गए थे। इनकी नियुक्ति 1991 में सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल पद पर हुई थी। इनके पिता केदार पाठक की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। अंतिम यात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विपिन सिंह, संघर्ष समिति के देवनारायण सिंह, गंगाधर पांडेय, योगेंद्र सिंह, एडवोकेट महातिम राम आदि थे।
'