गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां स्थानीय बार एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को बार भवन में हुई। इसमें सोनभद्र में भूमि विवाद में कई मौतों पर शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इसके बाद तहसील परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध- प्रदर्शन किए।
अधिवक्ताओं ने कहा कि सोनभद्र में सामूहिक नरसंहार पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण हुआ। आए दिन अधिवक्ताओं की हत्या, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध एवं लचर पुलिस व्यवस्था सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। संघ ने अधिवक्ताओं के सुरक्षा, सम्मानजनक पेंशन व भत्ता संबंधित विषयों पर भी शासन से शीघ्र निर्णय का अनुरोध किया है। अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, उदयनारायण सिंह, राजवंश यादव, बजरंगी यादव, अशोक, सच्चितानंद, मनीष राय, ज्ञानसागर श्रीवास्तव, मो. इमरान, फैसल आदि रहे।
No comments:
Post a Comment