Today Breaking News

गाजीपुर: बढ़ने लगी गंगा, तटवर्ती इलाकों में बढ़ी धुकधुकी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लगातार हो रही बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा। शनिवार को सुबह पांच सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ने वाला जलस्तर दोपहर एक बजे से तीन सेमी प्रति घंटा की रफ्तार पर रुका हुआ है। दोपहर दो बजे तक गंगा का जलस्तर 54.550 मीटर दर्ज किया गया। जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों के लोगों की धुकधुकी बढ़ गई है।

चार दिनों पूर्व शुरू हुई बारिश के चलते गंगा का जलस्तर गुरुवार से ही बढ़ना शुरू हो गया लेकिन बारिश की शुरुआत होने के चलते इनकी रफ्तार धीमी थी जो बारिश होने के साथ बढ़ती चली गई। शुक्रवार को गंगा चार सेमी प्रति घंटा की गति से बढ़ने लगी तो दूसरे दिन पांच सेमी तक पहुंच गई। जल आयोग कार्यालय के प्रभारी हसनैन ने बताया कि शनिवार को सुबह नौ बजे के बाद तीन सेमी और फिर जलस्तर की रफ्तार दो सेमी प्रति घंटा पहुंच गई, जो दोपहर बाद फिर तीन सेमी प्रति घंटा पहुंच गई। बताया कि वाराणसी में जलस्तर बढ़ने से उम्मीद जताई जा रही है कि अभी गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी रहेगा।
'