Today Breaking News

गाजीपुर: जिले के लिए अनुमोदित हुईं छह अरब की योजनाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में शनिवार को राइफल क्लब सभागार में जिला योजना समिति की बैठक हुई। इसमें जनपद के विकास लिए करीब छह अरब रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। इस दौरान उन्होंने समस्त विभागों की बिदुवार समीक्षा भी की। समाज कल्याण विभाग को पेंशन योजना में लक्ष्य के सापेक्ष वंचित एवं पीड़ित व्यक्तियों को शत प्रतिशत पेंशन देने पर बधाई दी। जिसमें दिव्यांग, विधवा, वृद्धा आदि पेंशन शामिल है।

उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में जनपद ने पर्याप्त धनराशि खर्च की है। प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2022 तक हर वंचित व आवासहीनों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त 2022 तक हर घर को पाईप पेयजल परियोजना के माध्यम से पीने का शु़द्ध पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में अनुमोदित करीब छह अरब की योजनाओं से जनपद सर्वागींण विकास की तरफ अग्रसर होगा। अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना को बनाते समय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर प्रस्ताव प्राप्त कर योजना बनाई जाए और मुझे भी समय-समय पर अवगत कराया जाय। 

भरोसा दिया कि जिले के विकास के लिए और धन की जरूरत पड़ेगी तो धन उपलब्ध कराया जाएगा। सड़क, विद्युत, अस्पताल, स्कूल, पंचायत भवनों के कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए शासन को भेजे। सांसद अफजाल अंसारी, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, एमएलसी चेतनारायन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी, विधायक जमानियां सुनीता सिंह, सदर संगीता बलवंत, जंगीपुर वीरेंद्र यादव, जखनियां त्रिवेणी राम, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्यगण, एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी, सीडीओ हरिकेश चौरसिया, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अर्थ एंव संख्याधिकारी राजेश चौहान, उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रीय सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
'