गाजीपुर में कासिमाबाद और नोनहरा थाना प्रभारी निलंबित, लापरवाही और शिकायतें बनीं वजह
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रजा ने कासिमाबाद और नोनहरा थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई है।
निलंबित किए गए कासिमाबाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे पर दो प्रमुख मामलों में लापरवाही के आरोप हैं। 17 जुलाई को बहादुरगंज बस स्टैंड पर दो समुदायों के बीच हुई मारपीट का मुकदमा चार दिन देरी से दर्ज किया गया। साथ ही कुशवाहा समाज की एक महिला की शिकायत को एक सप्ताह तक नजरअंदाज किया गया।
नोनहरा थानाध्यक्ष पर कुशवाहा और यादव समाज के बीच हुई मारपीट के मामले में पक्षपात का आरोप है। इस घटना में कुशवाहा समाज के कई लोग घायल हुए और सोने की चेन की छिनैती हुई। शिकायतकर्ता के विरोध करने पर उल्टे उन्हीं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। कांवर यात्रा के दौरान भी पुलिस की निष्क्रियता की शिकायतें मिलीं।
दोनों थानाध्यक्षों की जगह नई नियुक्तियां कर दी गई हैं। पुलिस लाइन से निरीक्षक नंदकुमार तिवारी को कासिमाबाद और वेंकटेश तिवारी को नोनहरा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी की इस कार्रवाई को जनता और जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है। यह कदम पुलिस प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है।