Today Breaking News

गाजीपुर: छठवें दिन गरजे छात्र, बेमियादी अनशन की चेतावनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मांगों को लेकर पीजी कालेज में धरने पर बैठे छात्र छठवें दिन जमकर गरजे। चेताया कि अगर उनकी मांगों पर विचार कर जल्द से पूरा नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन शुरू करेंगे।

छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि कालेज प्रशासन के इस अड़ियल रवैये से अब तक यह साफ हो गया कि हमारी मांगों को लेकर वह गंभीर नहीं हैं।लेकिन जब तक हमारी 18 मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। 

छात्रों को चाहे इसके लिए बड़ा आंदोलन ही न क्यों करना पड़े। छात्र नेता बिट्टू सिंह कुशवाहा ने कहा कि 30 जुलाई से छात्र आमरण अनशन करेंगे। अगर इस दौरान किसी छात्र के साथ अनहोनी होती है तो पूरी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी। धरना में उजाला जायसवाल, अनुज कुमार भारती, अभिषेक पांडेय, राजू पांडेय, प्रवीण विश्वकर्मा, आकिब खां आदि थे।
'