Today Breaking News

गाजीपुर: सरकारी योजनाओं का लाभ बनवासी समुदाय व बासफोर समाज को मिलें- सीडीओं हरिकेश चौरसिया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता मे जिला पंचायत सभागार मे जनपद के बनवासी समुदाय एवं बासफोर समाज के लोगो को शासन की लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य एवं उनके जीवन के उत्थान के सम्बन्ध मे जनपद के ग्राम प्रधान, सचिव, खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करने हेतु यह बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना तब तक नही की जा सकती जब तक समाज के नीचले पायदान पर रहने वाले लोगो की आर्थिक, सामाजिक उत्थान न हो। 

सामाजिक विषमता को तोड़ने का हथियार आर्थिक सम्पन्नता है। सरकारी योजनाओं का लाभ नीचले पायदान पर रहने वाले लोगो मे पहुंचाना होगा तभी उनका विकास सम्भव है। उन्होने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियेां, ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देश दिया कि बनवासी समाज के बस्ती मे सड़क, पीने का पानी,पेंशन, विजली की उपलव्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया कि सरकार का उद्देश्यी है कि प्रत्येक जरूरतमंदों को जरूरी सुविधाएं उपलव्ध हो। बैठक के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने सभी अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायतों मे शौचालय प्रत्येक दशा मे पूर्ण करायें। आदिवासी बस्तियों मे 150 की आबादी मे एक हैण्ड पम्प अवश्य सुनिश्चित कराये। 

यदि इन बस्तियों मे कोई हैण्ड पम्प खराब या गन्दा पानी दे रहा हो तो उसे रिबोर करायें। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बनवासी बस्तियों मे अभियान चलाकर सफाई कर्मियों को लगाकर साफ-सफाई एवं बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु सड़क की कार्ययोजना बनाकर 15 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का शौचालय प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी ने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड बनाने की कोई सीमा नही है प्रत्येक जरूरत मंदो को नियमानुसार राशन कार्ड जारी किया जाय। 

पेंशन योजना की समीक्षा मे बताया गया कि इन बस्तियों मे कोई भी विकलांग, विधवा, वृ़द्वा पेंशन से वंचित न होने पाये। उन्होने सचिव को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान यदि किसी का पेंशन आदि से वंचित हो गया हो तो उसे सचिव स्वयं सहयोग देकर उनका आनलाईन फार्म भरवाकर उनको उनका लाभ दिलवायें। बैठक मे समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, संजीव कुमार गुप्ता बनवासी कल्याण संस्थान के प्रदेश मंत्री, ग्राम प्रधान एवं सचिव तथा बनवासी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

'