Today Breaking News

गाजीपुर: सड़क पर उतरे एसपी, स्वयं काटा वाहनों का चालान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी एक्शन मोड में आ गए हैं। नगर के चौराहे पर सोमवार की शाम स्वयं वाहनों की चेकिग की और चालान भी काटा। पूरे दल बल के साथ एसपी को देखकर वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। ज्यादातर वाहन स्वामी अपना रास्ता बदल दे रहे हैं। भुतहिया टांड़ चौराहे पर वह करीब पौने घंटे तक रहे उसके बाद महुआबाग चौराहे पर चेकिग कर ग्रामीण क्षेत्रों में निकल गए।

पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी द्वारा अचानक वाहनों की चेकिग करने से आम लोगों सहित महकमा भी चौकन्ना हो गया। देखते ही देखते भुतहिया टांड चौराहे पर एएसपी सिटी प्रदीप दुबे, सीओ सिटी डा. तेजवीर सिंह, कोतवाल धनंजय मिश्रा, नगर कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज अपने दल-बल के साथ पहुंच गए। इस दौरान कुल 40 वाहनों का आनलाइन चालान काटा गया और पांच चार चक्का वाहनों से काली फिल्म उतारी गई। इनको चेताया गया कि अगर दोबारा पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी द्वारा स्वयं चेकिग की जानकारी मिलते ही ग्रामीण क्षेत्रों में थानाध्यक्षों ने चेकिग शुरू कर दी। गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह कामाख्या धाम पर सेवराई, कामाख्या चौकी इंचार्जों के साथ चेकिग शुरू कर दी। यहां भी करीब दर्जनों वाहनों का आनलाइन चालान काटा गया।
'