Today Breaking News

गाजीपुर: मुख्य कारखाना प्रबंधक ने लिया रेल कम रोड ब्रिज का जायजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मुख्य कारखाना प्रबंधक मोहम्मद जावेद अख्तर खां के नेतृत्व में पांच सदस्यीय सीनियर सेक्शन इंजीनियरों की टीम गुरुवार की शाम रेल कम रोड ब्रिज निर्माण स्थल पर धमक पड़ी। उनके अचानक आने से रेलवे एवं कार्यदायी संस्थान के अधिकारियों, इंजीनियरों में अफरातफरी मच गई । इस दौरान टीम ने निर्माण स्थल, घाट स्थित फेब्रिकेशन यार्ड एवं केंद्र सरकार द्वारा निर्माण को लेकर तय गाइड लाइन, मानक, सुरक्षा, इरेक्शन मेंबर पुशिग आदि के साथ ही अत्याधुनिक मशीनों से हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

टीम के सदस्यों ने डबल डेक वाले रेल कम रोड ब्रिज पर संचालन के लिए विद्युतीकरण, बिछने वाले नए ट्रैक, क्रासिग आदि के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद वे सेतु के दोनों तरफ से चल रहे कार्यों का अवलोकन कर गाजीपुर घाट स्थित फेबरिक्रेशन यार्ड पहुंचे। मुख्य कारखाना प्रबंधक मोहम्मद जावेद अख्तर खां ने कहा कि इस परियोजना पर सीधे प्रधानमंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सहित प्रदेश शासन की भी सीधी नजर है । इसलिए निर्माण की हर बारीकी की पूरी निगरानी की जा रही है। इस परियोजना को समय से पूरा करना है। इस मौके पर एस पी सिग्ला कंस्ट्रकशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनिल मम्गेन, एसके ओझा, प्रकाश चन्द्र मोहराना, एलएन मिश्रा, आरके सिंह आदि थे।

'