Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: ऑगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ऑगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक बाराचवर ब्लाक पर सोमवार को हुई। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा कि समस्यों को लेकर हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे है लेकिन हमारी मागो को अनदेखी की जा रही है। इसको हम किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेंगे। मागो को मनवाने  के लिए सड़क से लेकर सदन तक हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे। बैठक को आगे संबोधित करते हुए ब्लाक उपाध्यक्ष ऊषा पाल ने कहा कि किसी भी संगठन की जान कार्यकर्ता और सदस्य होते है इनकी ही मजबूती से कोई भी लड़ाई फतह की जा सकती है इस लिए संगठन को मजबूत बनाने के लिए ऑगनबाडी और सहायिका सदैव तत्पर रहे। 

आपकी मजबूती से ही हम अपनी समस्यों का समाधान करने में सफल हो सकते है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि विभाग में भ्रस्टाचार इतनी चरम सीमा पर है कि ऐसा कोई शासकीय फंड नही है जिसमे ऑगनबाडी कार्यकार्तियो से अवैध असूली अधिकारियों द्वारा न होती हो।ऑगनबाडी कार्यकार्तियो को छोटे कर्मचारी के रूप में देखा जाता है। सायेद यही कारण है कि छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक विभिन्न तरीके से प्रताड़ना करते हुए शोषण करते है। जिसे हम लोग अब बर्दास्त नही करेंगे। और अब आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इस मौके पर प्रतिभा, मीरा, बेबी, सावित्री, देवमुनि, विभा, बिंदु, रामदुलारी, मुन्नी, गीता, रंजू, शैला, सरिता, शिला, आदि बैठक में उपस्थित थी।

'