Today Breaking News

गाजीपुर: शम्मे हुसैनी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने बाढ़ पीडि़तों में बांटा राहत सामग्री, लगाया नि:शुल्क मेडिकल कैंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शम्‍मे हुसैनी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर गाजीपुर ने बाढ़ पीडि़तों के लिए शनिवार को राहत शिविर एवं नि:शुल्‍क मेडिकल कैंप रेवतीपुर ब्‍लाक के कल्‍याणपुर व नरैनापुर में आयोजित किया। इस अवसर पर सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्‍क इलाज एवं दवा वितरण किया गया। राहत सामग्री में बाढ पीडि़तों को सामग्री पैकट प्रदान किया गया। इस अवसर पर शम्‍मे गौसिया मेडिकल एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. मुहम्‍मद आजम कादरी ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि जनपद में बाढ़ से करीब सैकड़ों गांव प्रभावित हैं। 
पीडि़तों की सहायता करना ही इंसानियत है। डा. आजम कादरी ने बतया कि दैवीय आपदा के समय हम लोग बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं। इसी क्रम में 22 सितंबर को रेवतीपुर ब्‍लाक में नि:शुल्‍क मेडिकल कैंप व राहत सामग्री का वितरण किया जायेगा। 23 सितंबर को जमानियां विकास खंड के देवरियां ग्राम में नि:शुल्‍क मेडिकल कैंप एंव भोजन सामग्री का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर कालेज के निदेशक नैय्यर रिजवी व रविंद्र श्रीवास्‍तव मौजूद थे।

'