Today Breaking News

गाजीपुर: सिटी रेलवे स्टेशन की सफाई से संतुष्ट नहीं दिखी सर्वे टीम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेल मंत्रालय की पहल पर स्वच्छ भारत-स्वच्छ रेलवे योजना के तहत सिटी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंची सर्वे टीम स्वच्छता से संतुष्ट नहीं दिखी। इसकी रिपोर्ट दो अक्टूबर तक रेलवे बोर्ड को जमा कर दी जाएगी। इसी आधार पर देश के प्रमुख स्टेशनों की स्वच्छता रेटिग तय की जाएगी। प्रत्येक जिले से दो स्टेशनों का चयन किया गया है।

सर्वे टीम सुबह दस बजे स्टेशन पर स्वच्छता की जांच करने पहुंची। टीम ने स्टेशन मास्टर एवं स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य कार्यालयों की स्वच्छता जांची। इस दौरान टीम ने सभी प्लेटफार्म पर स्वच्छता की जांच करते हुए पेयजल स्थल की भी सफाई का जायजा लिया। सर्वे टीम ने पेयजल टंकी के पास लगी काई एवं परिसर में हरियाली न देखकर नाराजगी जताई। सर्वे टीम के सदस्य पन्नालाल ने बताया कि जिले के दो स्टेशनों का चयन किया गया है। देश के 720 स्टेशनों की स्वच्छता की जांच की जा रही है। इसके लिए सिटी स्टेशन और दिलदारनगर का चयन किया गया है। बताया कि परिसर की स्वच्छता की जांच की जा रही है। साथ ही यात्रियों से फीडबैक लिया जा रहा है। यात्री को स्टेशन की सफाई व्यवस्था से काफी हद तक संतुष्ट हैं लेकिन सर्वे के दौरान स्वच्छता में काफी कमियां पाई गई हैं। इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को दे दी जाएगी। इसी आधार पर दो अक्ट़ूबर के बाद स्वच्छता रेटिग तय की जाएगी।
'