Today Breaking News

गाजीपुर: 72 ताबूत की जियारत कर नम हुई आंखें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विशेश्वरगंज स्थित इमामबाड़े में रविवार को कर्बला के 72 शहीदों का ताबूत देख जायरीनों की आंखें नम हो गईं। सुबह नजर-ए-हुसैन का आयोजन हुआ। इसके बाद 72 ताबूत निकाला गया। इसमें हजारों की तादाद में आए मोमनीनों ने जियारत की।

कार्यक्रम की शुरूआत लियाकत अली की सोजख्वानी से हुई। डा. नायाब बलियावी, डा. मायल चंदौलवी, शफकत तकी एवं उरूज अब्बास ने पेश्ख्वानी की। इसके बाद मजलिस को मौलाना सैय्यद तहजीबुल हसन ने बयान फरमाया। उन्होंने कहा कि दुनिया में इमाम हुसैन का नाम हर कौम के लोग लेते हैं। इमाम ने सारी दुनिया को इंसानियत और प्रेम का पैगाम दिया है। 

अंत में कर्बला के शहीदों के बयान सुनकर वहां मौजूद सबकी आंखे भर आईं। मजलिस के फौरन बाद जीशान निजामाबादी ने अपने खास अंदाज में तकरीर पेश कर एक-एक ताबूत की जियारत करवाई। संचालन जाहिद कानपुरी ने किया। इस कार्यक्रम में जिले के अलावा बाहरी लोगों ने काफी तादाद में हिस्सा लिया। कद्र पारवी, अली इमाम, शमीम मोहम्मदपुरी, नैय्यर रिजवी एवं जावेद गाजीपुरी ने आए हुए मेहमानों की शुक्रिया अदा किया।
'