Today Breaking News

गाजीपुर: उद्योगों के विकास के लिए बैंक अधिकाधिक करें सहयोग : डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर  राइफल क्लब सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में जिला उद्योग एवं स्वरोजगार बंधु की बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की। अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य विभागों में संचालित ऋणपरक योजनाओं में उद्योगों के विकास के लिए बैकों से अधिकाधिक सहयोग दिया जाए।

अधीशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ द्वारा बताया गया कि माह अक्टूबर में विद्युत भार स्वीकृति के लिए प्रेषित आवेदन पर सभी आवेदन पत्रों का विद्युत भार स्वीकृत कर दिया गया है। एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम में प्राप्त लक्ष्य 40 के सापेक्ष छह आवेदन स्वीकृत तथा एक वितरित किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में लक्ष्य 56 के सापेक्ष 28 आवेदन पत्र आनलाइन स्वीकृत किए गए हैं तथा 10 वितरित हैं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य 158 के सापेक्ष 22 आवेदन स्वीकृत तथा चार वितरित हैं। स्टैंड अप इंडिया योजना में लक्ष्य 568 के सापेक्ष विभिन्न योजनाओं में कुल 14 आवेदन पत्र स्वीकृत एवं दो वितरित किए गए। हस्त शिल्प कौशल उन्नयन एवं निर्यात बाजार के लिए डिजायन वर्कशाप योजना की समीक्षा में बताया गया कि इसके लिए प्रशिक्षण चल रहा है। 

इसमें वाल हैगिग की छ: माह का प्रशिक्षण दिया जाता है। एस्पायर योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित एलबी आई केंद्र में दो ट्रेड में प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण तथा उद्योग लगाने में सहायता प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में लक्ष्य 11 के सापेक्ष 37 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं में प्रेषित हैं। इसमें मात्र एक आवेदन पत्र स्वीकृत कर वितरित किए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक से संपर्क कर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सीडीओ हरिकेश चौरसिया, एसपी ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला एवं संबंधित जनपदीय अधिकारी एवं उद्यमी एसके दूबे, जय किशन साहू, वशिष्ट सिंह यादव आदि थे।

'