Today Breaking News

गाजीपुर: बाढ़ में डूबे विसर्जन स्थल का डीएम व एसपी ने जाना हाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, बहादुरगंज स्थानीय नगर की दुर्गा प्रतिमाओं का 11 अक्टूबर को होने वाले विसर्जन को लेकर प्रशासन सजग है। इसे लेकर बुधवार को डीएम के बाला जी व एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कस्बा में स्थापित दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थान व तालाब का निरीक्षण किया। गोताखोर द्वारा बाढ़ के पानी की गहराई को देखा। गौरतलब है कि बाढ़ आने के बाद नदी के पानी से तालाब पूरी तरह से डूब चुका है। तालाब के ऊपर लगभग चार फिट ऊपर तक नदी के बाढ़ का पानी है जो एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की धीमी गति से घट रहा है। 

जिलाधिकारी ने मातहतों को निर्देशित किया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से विसर्जन स्थल के अगल -बगल बल्लियों के सहारे जाल और रस्सा बांध का बैरिकेडिग किया जाय तथा इस दौरान नाव पर सिपाही व गोताखोर भी तैनात रहेंगे। इसके बाद प्रतिमा विसर्जन मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों निर्देश दिया की विसर्जन मार्ग में जहां गड्ढा है, मिट्टी डाल कर समतल हो और मार्ग में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रहे। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मंशाराम वर्मा को आगाह किया कि प्रतिमा विसर्जन तक विशेष ध्यान रखना होगा। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को कस्बा में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कासिमाबाद मंशाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली, पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र गुप्ता सहित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्य रहे।

'