Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: मनोज सिन्हा के नेतृत्व में आगे बढ़ी गांधी संकल्प यात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राष्ट्रीय एकता,स्वच्छता,सदभाव,एकल प्लास्टिक प्रयोग,जल संरक्षण, जलसंवर्धन तथा पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति सहित महात्मा गांधी के सपनो को उनके 150 वीं जयन्ती पर जन तक पहुंचाने एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत के नव निर्माण करने को लेकर 2 अक्टूबर से जखनियां विधानसभा से पुर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व मे निकली गांधी संकल्प पद यात्रा गाजीपुर सदर,जमानियां विधानसभा से होते आज सैदपुर विधानसभा मे मनोज सिन्हा के नेतृत्व मे भ्रमण आरम्भ की जो आगामी दो दिन इस क्षेत्र मे रहेगी। इस अवसर पर जन चौपाल के माध्यम से लोगों को सम्बोधित करते हुए पुर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम व विचारों का कुछ राजनीतिक दलों ने उनके नीतियों को अपनाना तो दुर सिर्फ राजनीतिक लाभ लिया है।

जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के विचारों को देश हित मे आगे लाकर जनान्दोलन से जोडा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे देश महात्मा गांधी के विचारों मे निहित स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर चला है वह निश्चित ही आने वाले दिनों मे पुरे विश्व की अगुवाई करेगा। पुर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हम गांधी जी के अनेक विचारों मे से सिर्फ एक विचार को भी इमानदारी से अपनाकर अपने इस नैसर्गिक जीवन को सार्थक कर सकते है। 

शिशु मंदिर मिर्जापुर से पुर्व मंत्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व मे निकली गांधी संकल्प पदयात्रा प्यारेपुर, मखदुमपुर, भीमापार, ऊँचौरी विक्रमपुर, भैरोपुर,पोखरा मोड,सौना के रास्ते नायकडीह होते मौधा बाजार मे चौपाल के माध्यम से जन संवाद कर विश्राम की। पद यात्रा मे जगह जगह लोगों द्वारा पुर्व मंत्री का जोरदार नारेबाजी से स्वागत तथा माल्यार्पण किया गया।ऊँचौरी बाजार के बगल विक्रमपुर के पुरैनिया पोखरा स्थित हनुमान जी के मंदिर पर मा मनोज सिन्हा के कर कमलो से वृक्षारोपण हुआ।

पदयात्रा के रास्ते सौना मे भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष यशवीर सिंह के घर पर रूक कर मनोज सिन्हा ने सभी कार्यकर्ताओं से परिचय तथा उनका हाल चाल लेकर उनसे औपचारिक मुलाकात की। पदयात्रा मे,वृजेन्द्र राय,ओमप्रकाश राय,ओमप्रकाश राम,सच्चिदानन्द सिंह,देवव्रत चौबे,अच्छे लाल गुप्ता, प्रवीण सिंह,रघुवंश सिंह,कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक दयाशंकर पांडेय,अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,लाल परिखा पटवा, सुरेश बिंद,भानु जायसवाल,संतोष चौहान,अरुण सिंह,अखिलेश राय,मयंक जायसवाल,शैलेश राम,नरेन्द्र पाठक,रामकेवल चौहान, रामधीरज शास्त्री,सुदामा राम,द्वारिका प्रसाद कुशवाहा,चुन्ना राय,कमलेश पांडेय, दिलिप पटेल सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

'