Today Breaking News

गाजीपुर: दूसरे दिन अनशनकारियों की बिगड़ी तबीयत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जनकल्याण विकलांग सेवा समिति और सर्व समाज विकास मंच के चल रहे अनशन के दूसरे दिन प्रबंधक रामविजय चौहान की हालत गंभीर हो गई, इससे अनशनकारी काफी उग्र हो गए। मौके पर पहुंचे जखनियां एसडीएम, रेलवे के टीआइ, सीएमओ व सीओ भुड़कुड़ा ने आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराने का प्रयास, लेकिन असफल रहे। अनशनकारियों ने साफ कहा कि जबतक हमारी 15 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होगी,अनशन चलता रहेगा।

चिकित्साधिकारी डा. अजय कुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी। सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने सभी पात्रों को उनका आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 30 अक्टूबर तक बनाने का आश्वासन दिया। 15 सूत्रीय मांगों में कुछ रेल मंत्रालय, संसदीय व प्रशासनिक अधिकारियों का कार्य है। आपका पत्रक वहां तक पहुंचाया जायेगा। वहीं अधिकारियों व अनशनकारियों में तू-तू मैं-मैं होने लगीं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह अनशन अनाधिकृत है। इसे रेलवे परिसर से हटा दिया जाए, लेकिन अनशनकारियों और भूख हड़ताल पर बैठे प्रबंधक रामविजय चौहान ने चेताया कि मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा। कहा कि घूसखोरी चरम पर है। 

बिना पैसा दिए किसी सरकारी विभाग में काम नहीं हो रहा है। एसडीएम जखनियां अभय कुमार मिश्रा ने 15 दिनों के अंदर अपने स्तर पर बाढ़ पीड़ितों को लाभ दिलाने, पेय जल सप्लाई शुरु कराने का आश्वासन दिया। ट्रेनों के ठहराव के बारे में कोई निर्णय नहीं हो सका। टीआई द्वारा उच्चाधिकारियों से बात करने पर ट्रेन के ठहराव के बारे में विचार करने की बात कही। श्यामलाल यादव, रामविजय चौहान, कमलेश राम, बोधा जायसवाल, विश्वजीत चौहान, चंदन पांडेय, हृदयनरायन सिंह, डा. आरपी पांडेय आदि रहे।
'