Today Breaking News

गाजीपुर: रेल कम रोड ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करीब एक माह बाद गंगा का जलस्तर के न्यूनतम् स्तर पर आने के बाद गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज का ठप्प पड़ा निर्माण कार्य एक बार पुन: शुरू हो गया है। इसकी जांच के लिए पहुंचे कार्यदायी संस्थान के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार ममगाई ने बताया कि बाढ़ के पानी कम होने के उपरांत निर्माण कार्य पुन: तेज गति से शुरू कर दिया गया है। कार्य संतोषजनक जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि स्टील स्ट्रक्चर का कार्य जून तक हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा। कहा कि रेल कम रोड ब्रिज अंतर्गत बनने वाला ट्रैफिक सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। 

इसे जल्द पूरा करा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना जनपद ही नहीं पूरे पूर्वार्ंचल के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर ने सबसे पहले उनका काफिला पी-12 पर पहुंचा निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों व इंजीनियरों को निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा को लेकर आवश्यक उपकरण हेलमेट, साक्स जूता, सेफ्टी बेल्ट, मेडिकल से संबंधित उपचार के उपलब्ध संसाधनों की जांच की। आवश्यक जानकारी लिया और कहा कि काम में किसी तरह की कोताही नहीं की जाय। कार्यों में तीव्र लाने का निर्देश दिया। बताया कि यह परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसकी निगरानी सीधे पीएमओ कार्यालय करता है। इसे लेकर अति सतर्कता बरती जाए। इसके बाद उन्होंने कॉन्फ्रेंस हॉल में मातहतों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जीएम मुहम्मद अफरोज कापरा, डीपीएम सुनील कुमार सिंह, अशोक कुमार, शैलेन्द्र सिंह, मयंक जैन, सोनू कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

'