Today Breaking News

गाजीपुर: योगी सरकार के भू-माफिया कानून को ठेंगा दिखाकर जहूराबाद में सरकारी जमीन पर कब्जा किये हुए हैं दबंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में नौकरशाह से मिलकर भू-माफिया आज भी योगी सरकार के भू-माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को ठेंगा दियाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कासिमाबाद तहसील के जहूराबाद मौजा में स्थित भीटा की जमीन का है। जिसमे गांव के डा. मोहसीन सिद्धीकी पुत्र मोहम्‍मद आजम कादरी  निवासी मौजा जहूराबाद तहसील कासिमाबाद मे जिलाधिकारी के जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि उनके गांव की आराजी नम्‍बर 134 संख्या रकबा 2 बीघा भीटे की जमीन पर सुरेश पुत्र जगदीश व राजेंद्र, सुरेंद्र पुत्रगण गंगाविशुन निवासीगण सलेमपुर जहूराबाद द्वारा खतौनी 1395 लगायत 1400 फसली से नाम निरस्‍त कर अपना नाम चढ़वा लिये हैं। यह जमीन सरकार की जमीन है इसमे जालसाजी कर के इन लोगों ने सरकारी सम्‍पत्ति को छति पहुंचायी है। जिलाधिकारी ने इस मांग पत्र पर जांच लेखपाल, कानूनगो व तहसीलदार द्वारा करवाया गया। जिसमे अपनी रिपोर्ट में तहसीलदार ने यह तथ्‍य सही पाया कि सरकारी जमीन पर विपक्षियों ने कब्‍जा करके फर्जी तौर से नाम चढ़वा लिया है। तहसीलदार के रिपोर्ट के बावजूद आज भी भू-माफियाओं का नाम तहसील के खतौनी के रजिस्‍टर में दर्ज है और वह भू-माफिया जमीन पर कब्‍जा बनाये हुए है। डा. मोहसीन ने मुख्‍यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर यह मां किया है कि सार्वजनिक जमीन को भू-माफियाओं से खाली करा कर उनका खतौनी से नाम खारिज किया जाये।

'