Today Breaking News

गाजीपुर: दस सूत्रीय मांगों को लेकर आशा/संगिनी संघ ने किया धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आशा कार्यकर्ती आशा संगिनी संघ ने शुक्रवार को दस सूत्रीय मांगों को लेकर सरजू पांडेय पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। धरने को सम्‍बोधित करते हुए आशा संघ के संरक्षक धनंजय तिवारी ने कहा कि आशा कार्यकर्तियों की नियुक्ति आज से चौदह वर्ष पूर्व में की गयी थी लेकिन न्‍युनतम वेतन का निर्धारण नही किया गया है। पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार ने वेतन निर्धारण का सब्‍जबाग दिखाया लेकिन आज तक कार्यकर्तियों के न्‍युनतम वेतन का निर्धारण नही किया गया जो न्‍याय सगत नही है। आशा संघ की जिलाध्‍यक्ष रेनू राज ने सम्‍बोधित करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्तियों को कई मदों में खंड-खंड के रुप में धनराशि का भुगतान किया जाता है जो आशा कार्यकर्तियों की न्‍युनतम वेतन 18 हजार और आशा संगिनियों का 24 हजार के रुप में वर्तमान सरकार द्वारा निर्धारण नही किया गया तो पूरे भारत वर्ष की आशाएं लामबंद होकर कार्य बहिष्‍कार करेंगी। इस मौके पर गीता मौर्या, एसपी गिरी, लैलुन खातून, सरोज कुशवाहा, शबनम, अंजू सिंह, लल्‍लन राम, उर्मिला, शीला, सविता, पुष्‍पा, गौतम, वंदना आदि लोग शामिल थीं। धरने का समर्थन राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद के जिलाध्‍यक्ष दुर्गेश श्रीवास्‍तव ने किया।

'