Today Breaking News

गाजीपुर: अयोध्या प्रकरण में न्यायालय का फैंसला खुलेमन से करें स्वीकार- थानाध्यक्ष सुनील यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को दो अलग-अलग समय पर दोनों समुदाय के विशिष्ट नागरिकों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आने वाले दिनों में अयोध्या विवाद पर उच्च न्यायालय के फैसले को लेकर किसी प्रकार की बदअमनी न फैले। आपसी सौहार्द बना रहे आदि विन्दुओं पर गहन मंत्रणा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा कि अयोध्या प्रकरण में न्यायालय का जो भी फैसला आए उसे खुले मन से स्वीकार करें। फैसला पक्ष या विपक्ष में आने पर ना उत्साहित होकर कोई जुलूस निकालें और ना ही आक्रोशित हो कर किसी तरह की बदअमनी पैदा करें। 

आप युवा वर्ग पर विशेष नजर रखें कि वे सोशल मीडिया पर उपरोक्त मामले में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया ना दें तथा ना ही इस संबंध में किसी पोस्ट पर टिप्पणी दें और ना ही लाइक करें। सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उन्हें स्वयं रोकें व साथ ही पुलिस को सूचना दें। ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। संवेदनशील स्थान व मुहल्लों को चिन्हित करें तथा उसकी सूचना पुलिस को दें। इस अवसर पर एस आई सुरेंद्र कुमार , होरिल यादव, अजय सहाय, निसार अहमद, हाफिज अनवारुलहक, हाफिज तलहा कासमी, अबुल हसन, सलीम अन्सारी, आनन्द कुमार,  तारिक जमाल, चन्दा गुप्ता,  नवीन चौहान, पंचदेव राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

'