Today Breaking News

गाजीपुर: विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न, आजमगढ, बलिया सहित कई जिलो के पुरूष तथा महिला पहलवानो ने दिखाया दमखम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अमरनाथ पूर्वाचल इण्टर कालेज सहजतपुर के बगल मे गजरहवा बाबा के स्थान पर रविवार के दिन विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कुश्ती मे वाराणसी गोरखपुर देवरिया आजमगढ़ बलिया बिहार दिल्ली तथा अपने जिले के पुरूष तथा महिला पहलवानो ने दमखम के साथ अखाड़े पर ऊतर कर कुश्ती कला का जलवा खुब  विखेरा। जिसका उपस्थित लोगो ने तालियो की गरजना के साथ पहलवानो की हौशला आफजाई किया। 

इस कुश्ती प्रतियोगिता मे  पचास जोडी पुरूष पहलवान तथा दस जोडी महिला पहलवानो ने शिरकत किया। महिला पहलवान गाजीपुर के भाला गांव निवासी बियूटी सिंह ने दो राऊड की कुश्ती लडी पहली राऊड मे वाराणसी की पहलवान किरन सिंह के साथ पांच मिनट की कुश्ती हुई तीन मिनट मे ही बियूटी सिंह ने किरन सिंह को पटकनी दे दिया।

दूसरे राऊड की कुश्ती मे फिर बियूटी सिंह और आजमगढ की पूनम के साथ मुकाबला हुआ। जिसमे बियूटी सिंह ने चार मिनट मे ही पूनम को पटकनी देकर कुश्ती अपने नाम कर लिया। महिला कुश्ती पर कमेटी की तरफ से 21000हजार रूपया का ईनाम रखा गया था जो बिजेता बनी बियूटी सिंह को दिया गया। पुरूष पहलवानो मे डी एल डब्लू वाराणसी के राजेश पहलवान तथा गाजीपुर के अशोक पहलवान के 10मिनट की कुश्ती हुई।रोचक मुकाबले मे कुश्ती बराबरी पर छुटी। 

गाजीपुर के कुबरी गांव के पहलवान शिवबचन राजू बब्बलू तथा राम निवास ने वाराणसी दिल्ली व बक्सर बिहार के पहलवानो को धुर चटा दिया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कौशल सिंह अमरनाथ यादव अशोक यादव रामनिवास यादव पप्पू प्रधान राजकुमार सिंह झाबर ग्रामप्रधान गण क्षेत्रपंचायत सदस्य एवं सम्मानित लोग मौजूद रहे। कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक टुन टुन बाब तथा कैलाश यादव ऊर्फ कैलू ने कुश्ती मे आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।

'