Today Breaking News

गाजीपुर: धूमधाम से मनाया गया एनसीसी दिवस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के सहजानन्द महाविद्यालय के एनसीसी 92 बटालियन के कैडेट द्वारा आज  दिनांक 24 नवम्बर को एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रबीन्द्र नाथ रायकैडेट को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि किसी भी कार्य को सफल बनाने में एकता एवं अनुशासन एवं नैतिकता की आवश्यकता होती है जिससे देश महान बनता है। एनसीसी अधिकारी डॉ विलोक सिंह नेएनसीसी दिवस पर कड़ेट्स को  संबोधित करते हुए कहा किएनसीसी की स्थापना 16 जुलाई 1948 को हुई थीए लेकिन नवंबर के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। एनसीसी कैडेट्स को धर्मनिरपेक्षता, उत्तम चरित्रए नेतृत्व की भावना व मिल जुल कर कार्य करना सिखाया जाता है। 

इसलिए समाज के हर वर्ग में एनसीसी कैडेट्स सफल साबित होते हैं। इस अवसर पर कालेज के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो अवधेश नारायण रायने एनसीसी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया किपंडित हेमवती कुंजरू की अध्यक्षता वाली समिति ने एक राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों और कॉलेजों में स्थापित करने के लिए एक कैडेट संगठन की सिफारिश कीथी जिसका उद्देश्य एकता एवं अनुशासन था। कैडेट द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण शुद्ध करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में रोशन राय, राजेश यादव, पप्पू यादव, आकाश पटेल, रितेश सिंह यादव, अभिषेक तिवारी, शिवम राय, कमला कुमारी, नम्रता राय, अंजलि सिंह, र्चिता राय, आदि बढ़चढ़ के हिस्सा लिए।

'